राज कुंद्रा ने किया निर्देशन में अपना डेब्यू म्यूजिक वीडियो में काम करने के बाद, अब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने पहली बार राहत फतेह अली खान के म्यूजिक वीडियो ‘तेरी याद’ का निर्देशन किया है| इस वीडियो में टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी होंगे। दिलचस्प बात ये है की इस वीडियो के कुछ हिस्से शिल्पा और राज के प्रेम जीवन पर आधारित हैं।
राज ने बताया की ” अनीता के पति रोहित अभिनेता नहीं है और उन्होंने वीडियो में डांस करने से मना किया था, शुरू में वह वीडियो में काम करने को लेकर संशय में थे | तो उस समय राज ने रोहित से कहा की इस विडिओ के लिए तुम्हे सिर्फ एक लव्हबर्ड बनना है और वो तो तुम वास्तविक जीवन में भी हो|
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के कारण इस गाने का रिकॉर्डिंग विदेश में ही की गई है।अपने निर्देशक को लेकर राज ने कहा की “एक म्युज़िक वीडियो का निर्देशन करने के बाद मुझे पता चला की यह कितना मुश्किल काम है| और निर्देशक के प्रति मेरा सम्मान अधिक बढ़ गया है। निर्देशन करके मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है| लेकिन अब मेरे लिए यह बोलना मुश्किल है कि क्या मैं यह काम आगे करूँगा या नहीं|”
मंज मुसिक और सुमित मेहरा के साथ मिलकर म्युज़िक वन लेबल की स्थापना की है|म्युज़िक वन “गेट डर्टी”इस चार्ट बस्टर के बाद “तेरी याद” लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह गाना सनी ब्राउन ने लिखा है| राज और रॉबिन बहल द्वारा निर्देशित इस वीडियो को १४ फरवरी को वेलेंटाइन डे पर लॉन्च किया जाएगा।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.