22 जुलाई को रिलीज हुई राजीव खंडेलवाल, गौहर, कैटरीनो मुरीनो स्टारर फिल्म ‘फीवर’ में बॉन्ड गर्ल कैटरीना मुरीनो ने डेब्यू किया है। इसी के चलते फीवर में उनके को-एक्टर रहे राजीव खंडेलवाल और प्रोड्यूसर डायरेक्टर विकास बहल ने कैटरीना मुरीनो के लिए एक स्पेशल डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान, सोहेल खान, जैकी भगनानी, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा, प्रोड्यूसर अजय छाबड़िया सहित कई सेलेब्स इस डिनर में पहुंचे में।











