मायापुरी अंक 3,1974
‘बावर्ची में राजेश खन्ना ने भी जया भादुड़ी के भाई का रोल किया था और उसके बाद उसने जया के साथ इसी वजह से कोई फिल्म नही ली कि दोनों भाई बहन का रोल कर चुके थे। किन्तु ‘समाधी’ में धर्मेन्द्र ने प्रेम भूमिका निभाई थी और ‘फागुन’ में उसका बाप का रोल किया था और ‘नया दिन नई रात’ उसके प्रेमी का रोल किया था।