मायापुरी अंक 12.1974
फिल्म-पत्रकारिता के अनेक झंझट है। एक खबर आती है, राजेश और सिम्पल का रोमांस चल रहा है। इस खबर के साथ ही पुछल्ले की तरह खंडन चला आता है अगले दिन इस खंडन का भी खंडन आ जाता है और साथ में कई खबर आती है कि अब सिम्पल और राजेश का मन-मुटाव चल रहा है (अब बताइये उन्होनें आपस में कौन-सी जायदाद बांटनी है !) सिम्पल कहती है राजेश की वजह से मेरी कई फिल्मों का मुहूर्त नही हो सका। राजेश खन्ना कहता है, मैंने सिम्पल को ऊपर चढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ी। दो प्रेमी में पहले भावना भट्ट हीरोइऩ थी। राजेश खन्ना ने उसके साथ काम करने से इंकार कर दिया और डिम्पल की सिफारिश भिड़ा दी। (काका ने डिम्पल की और जरा गौर से नही देखा, प्रेम अंधा होता है न !) लेकिन डिम्पल समझदार निकली। उसने अपने गोल-मटोल शरीर की ओर देख कर एक ठंडी आह भरी और सिम्पल की सिफारिश कर दी। राजेश खन्ना ने इसी बीच जाने क्या गुल खेला कि अब मुशीर रियाज के ‘दो प्रेमी’ में जीनत अमान को हीरोइन ले लिया गया. कहते है, इस वजह से सिम्पल का अपने जीजाजी से मनमुटाव बढ़ गया है।