मायापुरी अंक 47,1975
मसार्ट प्रोडक्शन्स की ओर से फिल्म ‘लालची’ की घोषणा हुई है जिसमें राजेश खन्ना और जी़नत अमान की जोड़ी के साथ बिन्दु, कामिनी कौशल, जय श्री टी. हेलन अजीत, महमूद आदि कार्य करेंगे। फिल्म के निर्देशक हैं नज़र खान। संगीत निर्देशक हैं नौशाद। फिल्म का पहला गीत रिकॉर्ड हो चुका है।