मायापुरी अंक 7.1974
राजेश खन्ना ने बड़ी चतुराई से अपनी साली सिम्पल कापड़िया को बचा लिया। राज कपूर की जादू भरी नीली आंखे डिम्पल के बाद सिम्पल की ओर लगी थी। जब राजेश ने खबर सुनी तो चौंक उठे। बहुत सोच-समझ कर दांव चल दिया और खुद ही सिम्पल के साथ हीरो बन गयें। जीजा जी को पाकर सिम्पल खुश है-पर डिम्पल ? हम क्या जाने।