सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली नयी क्राइम-ड्रामा फिल्म ‘काबली’ का पोस्टर जारी किया जा चुका है। पोस्टर में रजनीकांत का रौबदार अंदाज देखने को मिल रहा है साथ ही कई सारे अपराधी और गुंडे उनकी ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि फिल्म में रजनीकांत के साथ साथ राधिका आप्टे, धनसिका, जॉन विजय और दिनेश मुख्य भूमिका में हैं। राधिका आप्टे इस फिल्म में रजनीकांत की पत्नी की भूमिका में नजर आएँगी। फिल्म का निर्देशन प. रंजीत ने किया है और संगीत दिया है संतोष नारायणन ने। ये फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।