पिछले कुछ समय से राजपाल यादव को बड़ी सफ़लता हाथ नहीं लगी है इसीलिए वो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सफ़लता के ‘बम्पर ड्रॉ’ का इंतज़ार कर रहे हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन इरशाद ख़ान ने किया है।
फ़िल्म ‘बम्पर ड्रॉ’ में राजपाल एक ऐसे किरदार में नज़र आएंगे जो जल्द से जल्द पैसा हासिल करना चाहता है। वो चाहते हैं कि बड़ी लॉटरी लग जाये और मालामाल हो जाएं। इस बारे में मायापुरी ऑनलाइन को राजपाल ने बताया कि, ‘फ़िल्म बम्पर ड्रॉ में घटनाएं और किरदार आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। इस फ़िल्म में सभी को बहुत सारा पैसा चाहिए वो भी बिना मेहनत। यानि सबको ‘बम्पर ड्रॉ’ का इंतज़ार है।’ फ़िल्म ‘बम्पर ड्रॉ’ 16 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है ।