राजपाल यादव बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी में हैं। सूत्रों ने बताया कि, वे ‘भोपाल, ए प्रेयर फॉर रेन’ में काम कर रहे हैं। राजपाल यादव ने किसी इंटरव्यू में कहा कि, हॉलीवुड में काम करना किसी सपने के पूरा होने जैसा है। रवि कुमार ने इस फिल्म में मिश्चा बर्टोन और मार्टिन शीन, इंडियन अमेरिकन एक्टर कल पेन को भी लिया है। साथ ही तनिष्ठा चटर्जी भी फिल्म का हिस्सा होंगी। ये फिल्म दिसंबर में देश के सिनेमाघरों में आ जाएगी। फिल्म भोपाल में हुई गैस त्रासदी की घटना पर आधारित है। राजपाल यादव ने कहा कि, मैंने कई फिल्मों में कई तरह के रोल किए हैं, कभी एक्शन, कभी कॉमेडी, सपोर्टिंग रोल लेकिन इस फिल्म के किरदार ने मुझे नई उड़ान दी है। इसमें काम करके ऐसा लगता है जैसे एक कलाकार की हैसियत से आप संतुष्ट हो गए हैं।
तो ऐसे पूरा हुआ राजपाल यादव का सपना
1 min
