राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली लव स्टोरी ‘मिरजियां’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है। सुनने में आया है कि फैशन डिजाइनर अकी नरूला इस फिल्म में डेब्यू करने जा रहे अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन और अभिनेत्री सयामी खेर के लिए कपड़े डिजाइन करने वाले थे। लेकिन अपने फैशन लेबल को किए गए कमिटमेंट के चलते उन्हें फिल्म का काम छोड़ना पड़ा ।मेहरा के साथ मतभेद नहीं सुलझ पाए तो अकी ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। अकी नरूला बंटी और बबली, एजेंट विनोद और हाईवे जैसी फिल्मों के लिए कपड़े डिजाइन कर चुके हैं।
‘मिरजियां’ शूटिंग से पहली ही विवाद शुरू
1 min
