मायापुरी अंक 41,1975
राखी के निकटतम सूत्रों से पता चला है वह फिल्मों में काम करेंगी तो सही पर दो से अधिक फिल्मों में कार्य नही करेंगी इतना ही नही, उन्होंने यह भी फैसला किया है कि जो फिल्म आम फिल्मों के पैटर्न ने अलग हट कर होगी, वह उसी फिल्म में रोल स्वीकार करेंगी। वह स्टार की बजाय आर्टिस्ट के रूप में नया इमेज स्थापित करना चाहती हैं।