70 और 80 दशक के सिल्वर स्क्रीन पर अपनी खूबसूरती और अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली राखी तो आपको याद ही होंगी। राखी को आखिरी बार साल 2009 में आई फिल्म ‘क्लासमेट’ में देखा गया था और उसके बाद उन्होंने फिल्मो और सभी से दूरी बना ली। तभी से राखी पब्लिक इवेंट्स में कम ही नजर आती थी। लेकिन राखी हाल ही में महाराष्ट्र राज्य मराठी चित्रपट महोत्सव अवॉर्ड समारोह में नजर आईं। राखी ने इस इवेंट में पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आईं, जिन्हें देख सब हैरान हो गए। बेशक उनके चेहरे-मोहरे में अब काफी बदलाव आ चुका है, बावजूद इसके उनका चार्म आज भी बरकार है। पूरे इवेंट के दौरान वो सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं।
इस कार्यक्रम में राखी के साथ सायरा बानो को भी देखा गया जिन्हें राज कपूर जीवनशैली अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस समारोह में जैकी श्रॉफ ने राखी के पैर छु कर उनका आशीर्वाद भी लिया. आपको बता दें की कुछ महीनों पहले होली के मौके पर राखी और गुलजार को साथ होली मनाते देखा गया। एक वक्त पर बेहद सुंदर दिखने वाली राखी ने अपने लुक को बिल्कुल बदल दिया है जबकि उनकी उम्र की रेखा, हेमा मालिनी जैसी एक्ट्रेसेस ने समय के साथ अपने आपको पूरी तरह से मैंटेन करके रखा है। आज बेशक बढ़ती उम्र की छाप उन पर हावी है, लेकिन अपने जमाने में राखी ने हर मशहूर निर्देशक के साथ काम किया। राखी को अभी भी हिट फिल्मों में काम करने के लिए याद किया जाता है जैसे कि कभी कभी (1976), त्रिशूल (1978) और काला पत्थर (1979) और कई।
Rakhi Gulzar and Saira Banu
Rakhi Gulzar
Rakhi Gulzar and Jackie Shroff