मायापुरी अंक 13.1974
21 नवम्बर को रूपतारा स्टूडियो में फिल्म ‘राम तेरे कितने नाम’ का मुहूर्त हुआ। मुहूर्त के लिए संजीव कुमार ने शॉट दिया। क्लेप देने वाले गुलशन रॉय थे। फिल्म की निर्माता है श्रीमती पारी ए.बी. मोहन. निर्देशन रवि नागइच का है आशा पारिख फिल्म की हीरोइन है।
21 नवम्बर को ‘इंडियन पिपुल्ज थियेटर एशोशिएशन’ ने अपनी बत्तीसवी वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर कांतिलाल राथौड़ की फिल्म ‘परिणय’ दिखाई गई, उत्सव में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र के गवर्नर श्री अली यावर जंग भी उपस्थित थे।