मायापुरी अकं 3,1974
नटराज स्टूडियो में रामानंद सागर का बेटा आनंद सागर अपनी किसी कलाकार की प्रतीक्षा कर रहा था। किसी ने कहा, ‘वह बड़ी मर्द मार औरत है। आनंद का तो वह रेप कर देगी’
रामानंद सागर यह सुनकर हंस पड़े और बोल पड़े, ‘रामानंद सागर और राजकपूर की औलाद से यह उम्मीद कभी मत रखना ! ये हर सिचुएशन का सामना करने की क्षमता रखते है। इनकी कोई इज्जत नही लूट सकता (अर्थात् यह इज्जत लूट सकते है लुटा नही सकते ! यही बात है ना सागर साहब)