भोजपुरी फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए मराठी भाषी फिल्मकार रमेश तांबे ने आर टी एंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म -‘हमार वतन’ के निर्माण की घोषणा पिछले दिनों मुम्बई में की।
एक मराठी फिल्मकार के द्वारा भोजपुरी फिल्म के निर्माण के लिए अग्रसर होना फिल्म जगत के लिए गौरव की बात है।
इस फिल्म के लिए कास्ट व क्रेडिट का चयन जारी है। कास्ट एवं क्रेडिट का चयन पूर्ण होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग देवरिया(उत्तर प्रदेश) में शुरू होगी।
इस फिल्म में नवोदित कलाकारों को प्राथमिकता दी जायेगी साथ ही साथ बॉलीवुड के नामचीन कलाकार भी इस फिल्म में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।
संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय