अब तक तो मैंने वन नाइट स्टैन्ड को जाना समझा था पर अब एक नया स्टैन्ड आ गया है दिल के बाजार में जिसे नाम दिया गया है ‘वन हॉलीडे स्टैन्ड’ और इसे इजाद करने का श्रेय जाता है दीपिका और रणबीर कपूर की नवीनतम फिल्म ‘तमाशा’ के मेकर इम्तियाज अली को। जिस तरह से वन नाइट स्टैन्ड का मतलब होता है एक रात का मिलन किसी अजनबी युगल के बीच और अब फिल्म ‘तमाशा’ में जो वन हॉलीडे स्टैन्ड का तमाशा दिखाया जा रहा है जिसमें रणबीर और दीपिका अपनी आइडेंटीटी छुपाते हुए दुनिया, जहां से दूर कोर्सिका में एक युनीक हॉलीडे प्लान सारी बदमाशियों और मस्ती के साथ इस शर्त पर मनाने का फैसला करते हैं कि मौज मस्ती पूरी हो जाने के बाद दोनों अपने-अपने रास्ते नापेंगे और फिर कभी एक दूसरे से मिलने या उनका पता पाने की कोशिश नहीं करेंगे भले ही उन्हें एक दूसरे से प्यार ही क्यों ना हो जाये। तो मेरे पाठक बडीज़, क्या आप सब भी तैयार हैं, वन हॉलीडे स्टैन्ड मनाने के लिये ?