मुम्बई के ताज होटल में फिल्म ‘तमाशा’ का प्रमोशन हुआ। इस मौके पर दीपिका पादुकोण व रणबीर कपूर मौजूद थे व इस दौरान कपल कॉन्टेस्ट भी हुआ। फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली व निर्माता साजिद नाडियाडवाला है। फिल्म में रणबीर वेद की भूमिका में जबकि दीपिका तारा के किरदार में दिखेंगी। वेद परिवार और स्वयं की जरूरतें पूरा करने के चक्कर में खुद को खो देता है। इसके बाद तारा वेद की जिंदगी में आती है और उसे उसकी क्षमताओं का अहसास दिलाने में उसकी मदद करती है। ‘तमाशा’ 27 नवम्बर को रिलीज़ होगी।












