दीपिका के बारे में हम मीडिया वाले ज्यादा क्यों लिखते हैं ? क्योंकि दीपिका आज की तारीख में हिट हैं, हॉट हैं और टॉप की युवा स्टार हैं। सीधी बात नो बकवास। तो लीजिए हम फिर दीपिका को लेकर उड़ती एक खबर की खबर लेते हैं। पिछले दिनों यह न्यूज सुर्खियों मे उड़ने लगी कि दीपिका को लॉस एंजेलिस में मिलने के लिये रणबीर कपूर अपना सब काम छोड़ छाड़ के और सबको बाय शाय बोलबाल के हाल ही मे गये थे। अईं! यह कब हुआ ? यह खबर उस वक्त उड़ी थी जब दीपिका डिअर एक खास विवाह समारोह में श्रीलंका में थी और उनके साथ उनकी मम्मी उज्जवला और रणवीर सिंह भी थे और तो और उधर रणबीर बाबा भी मुम्बई सिटी से एक पल के लिये भी कहीं बाहर नहीं गये थे। रणबीर मुम्बई में ही व्यस्त थे और कैटरीना के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, साथ ही वे संजय दत्त के साथ मुलाकातें करके उनके बायोपिक पर बनने वाली राज कुमार हिरानी कृत फिल्म की तैयारी में भी लगे हुए थे। उन्हीं दिनों वे करण जौहर के साथ भी एक सबर्बन रेस्तरां में देखे जा रहे थे, यानी रणबीर अपने करियर मे मस्त एंड व्यस्त थे तो दीपिका से मुलाकात के लिये लॉस एंजिलेस कहाँ गए ?
जी हाँ, दीपिका अपने रास्ते चली और रणबीर कपूर अपने रास्ते चला, किसी को कोई एतराज ?
1 min
