काफी बॉलीवुड कपल्स के ब्रेकअप की खबरें साल की शुरूआत में ही सामने आई हैं। जिसका असर उनके अचानक आपस में टकरा जाने पर नजर आता है।
ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में पहुंचे रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने एक दूसरे को नजरअंदाज किया।
ऑटो एक्सपो में कैटरीना ‘जैगुआर XE’ के लॉन्च के लिए आई थीं। वहीं रणबीर कपूर ‘हीरो मोटर्स’ की नई बाइक को लॉन्च करते दिखे मगर दोनों में दूरी बनी रही। रणबीर ने ऑटो एक्सपो में कैटरीना के आने से पहले शिरकत की और कैटरीना भी रणबीर का सामना न करने की मंशा के चलते इस इवेंट में रणबीर के जाने के बाद पहुंची।