रणबीर कपूर ने मुंबई के पॉश सबर्ब बान्द्रा में एक अदद फ्लैट लिया है यह खबर तो सबको पता है लेकिन पिछले दिनों इस खूबसूरत घोंसले में अपनी नई दुनिया बसाने की शुरूआत करते हुए रणबीर और कैटरीना ने जो लैविश पार्टी दी जिसे ‘हाउस वार्मिंग पार्टी’ का नाम दिया जा रहा है उस पर लोग चर्चा कर रहे हैं। क्या अब रणबीर और कैटरीना एक साथ उस घर में रहना शुरू कर देंगे या फिर जल्द ही दोनों शादी के बन्धन में बंधने के बाद इस घर में रहने के मंसूबे बाँध रहे हैं? इस प्रश्न का जवाब मीडिया चाहती है, पर ना तो रणबीर कोई सटीक जवाब दे रहा है ना कैटरीना। उस हाउस वार्मिंग पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े बडे़ कलाकार और फिल्म मेकर मेहमान बनकर आये जैसे रितिक रोशन, अनुष्का शर्मा, करण जौहर, आयन मुखर्जी अर्जुन कपूर, जोया अख्तर, कबीर खान वगैरा। रणबीर और कैटरीना ने पूरी मेहमान नवाजी करते हुए सबको अपना घर दिखाया। अब जल्द ही यह घर रणबीर का और कैटरीना का नया पता बन जायेगा। बताया जा रहा है कि दोनों ने इस घर को अपने पसन्दानुसार सजाया है।
रणबीर कपूर के प्यारे से घोंसले में सितारों का मेला
1 min
