बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में बिजी है। इस फिस्म में उनके साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।
हाल ही में इस फिल्म का लोगों रिलीज किया गया था, जो लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म से रणबीर कपूर की एक तस्वीर सामने आई है। दरअसल फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म में रणबीर के सुपरपॉवर को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर की कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में रणबीर सूरज को बैलेंस करते दिखे रहे हैं।वहीं दूसरी की तस्वीर में रणबीर का एनिमेटेड वर्जन नजर आ रहा है। तस्वीरों में रणबीर के बाल छोटे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में ‘मैजिक’ लिखा है ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘अग्नि’ और ‘शिवडायरीज’ जैसे शब्दों को हैशटैग के साथ इस्तेमाल किया है। यह फिल्म का लोगो हॉलीवुड सीरिज ‘एवेंजर्स’ की याद दिला रहा था। वहीं अब रणबीरर का किरदार यानी ‘शिव’ भी किसी इंटरनेशनल सुपरहीरो से कम नजर नहीं आ रहा।
https://www.instagram.com/ayan_mukerji/?hl=en
बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में साउथ स्टार नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदार में हैं।फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। मूवी को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन बना रही है। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बुल्गारिया में हुई है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.