बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का कहना है कि अगर बड़े पर्दे पर उन्हें ‘होमोसेक्सुंअल’ किरदार निभाने का ऑफर मिला तो वो इसे जरुर करेंगे। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने इस बात को कहा उन्होंने कहा कि ‘कपूर एंड संस’ में फवाद खान द्वारा निभाए गए इस प्रकार के किरदार से और कलाकारों के लिए अब दरवाजे खुल गए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें कुछ समय पहले ऐसा ऑफर मिला होता तो वह इसे ठुकरा देते।
ऐसे किरदार के साथ-साथ रणबीर कपूर फिल्म में सपोर्टिंग रोल करने को भी तैयार हो गए हैं अभिनेता ने कहा, अगर कल को राजकुमार हिरानी मुझे आगामी फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में सर्किट का किरदार निभाने का प्रस्ताव देते हैं, तो मैं पूर्ण रूप से इसे निभाऊंगा और इस किरदार के साथ न्याय करने की कोशिश करूंगा। फिलहाल रणबीर अपने आनेवाली रोमांटिक फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।