संजय दत्त की बायोपिक पर काम शुरू हो गया है। ये तो सब जानते हैं और ये भी की संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभाने जा रहे है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं की रणबीर धीरे धीरे संजय दत्त के करेक्टर में ढलने लगे हैं। जी हाँ यकीं कीजिये रणबीर इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। जिसका असर उनके लुक पर साफ देखने को मिल रहा वो कुछ कुछ संजय जैसे दिखने लगे हैं।
ये मौका था तीसरे ब्राइट अवार्ड और ब्राइट आउटडोर कंपनी की 37 वीं सालगिरह के आयोजन का जहाँ रणबीर को कुछ कुछ संजय दत्त के किरदार में ढले हुए देखा गया और हम आपको बता दें की संजय दत्त जैसा ढिल ढोल बनाने के लिए रणबीर अब वज़न बढ़ा रहें हैं इतना ही नहीं उन्होंने अब तक 13 किलो वज़न बढ़ा भी लिया है। यकीन नहीं आता तो ज़रा देखिये रणबीर की लेटेस्ट तस्वीरें जहां रणबीर ब्लू सूट और चश्मा लगाए नज़र आ रहें हैं। रणबीर के चेहरे और उनकी बॉडी को देखकर साफ़ पता चलता है। कि उन्होंने बहुत वज़न बढ़ाया है और अब वो थोड़े-थोड़े संजय जैसे लगने भी लगे है।
राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट हो रही इस बायोपिक के बारे में चारो तरफ बातें हो रही हैं और ऐसे में रणबीर की ये तस्वीरें फ़िल्म के कंटेंट को और ज्यादा प्रोमिसिंग साबित कर रही है। इसके अलावा इस बायोपिक में संजय के पिता सुनील दत्त का किरदार परेश रावल निभाएंगे, दीया मिर्ज़ा मान्यता दत्त के रूप में नज़र आएंगी और अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर भी इस फ़िल्म का हिस्सा होंगे। यह फ़िल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने की बात है।