कंप्यूटर जी इस जवाब को लॉक कर दिया जाये!! बिग बी का यह डायलॉग बच्चे बच्चे की जुबान पर अभी तक हैं। अपनी दमदार आवाज़ और दमदार अंदाज़ के साथ कई आम लोगो को करोड़पति बना चुके ‘अमिताभ’ सालों से के.बी.सी के होस्ट रह चुके ‘बिग-बी’ इस बार (के.बी.सी) होस्ट नहीं करेंगे। ख़बरों के मुताबिक इस बार के.बी.सी. के होस्ट रणबीर कपूर हो सकतें है।
ख़बरों के मुताबिक चैनल की लिस्ट में रणबीर का नाम इसलिए है क्योंकि ‘रणबीर’ यंग और डैशिंग है, और ‘रणबीर एक फ्रेश फेस हैं इस शो के लिए, पर अभी तक यह बात सिर्फ एक खबर है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ‘रणबीर’ के लिए ये काफी मुश्किल होगा उस शो के दर्शको के दिल में अपनी जगह बनाना जिस शो में दर्शकों के दिल में ‘अमिताभ’ पहले से बसें है। बरहाल रणबीर को के.बी.सी होस्ट करते देखना काफी रोमांचक होगा।