रणबीर अपने आने वाली फिल्म में संजय की तरह बनने की पूरी तैयारी में है इसलिए वो अपने काम में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहते रणबीर अपने काम के लिए इतने डेडीकेट हो गए है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कार से सैट तक आना जाना भी बंद कर दिया है यहाँ तक वो मुंबई से अपने सैट तक लोकल फेरी से सफ़र करने लगे है। जी हाँ रणबीर अब अपनी कार से नहीं बल्कि फेरी से अपने सैट तक जाते है। दरअसल रणबीर संजय की बायोपिक के लिए इतने सीरियस हो गए है की वो सैट पर बिलकुल लेट नहीं पहुंचना चाहते है। दरअसल कार से सैट तक पहुँचने में पुरे 2 घंटे लगते है। रणबीर किसी भी तरह की देरी फिल्म में नहीं करना चाहते इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है की वो लोकल ट्रांसपोर्ट से सफ़र करेंगे ताकि फिल्म में कोई डिले ना हो। वो ही नहीं उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और उनकी पूरी क्रू उनके साथ फेरी से फिल्म के सैट पर पहुँचते है। आपको बता दें की इस फिल्म में रणबीर संजय दत्त की भूमिका में नजर आने वाले है।
इस फिल्म के लिए ‘रणबीर कपूर’ ने छोड़ा कार का सुख
1 min
