‘एयरलिफ्ट’ और ‘नीरजा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के बाद असल घटना और रियल लाइफ हीरो की फिलम ‘सरबजीत’ का पोस्टर रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा व ऐश्वर्या राय बच्चन अहम किरदरा में दिखेंगे। इस पोस्टर में रणदीप हुड्डा भी नज़र आ रहे है। फिल्म की कहानी एक हिंदुस्तानी सरबजीत की है जो गलती से हिंदुस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पार करके पाकिस्तान पहुंच जाता है। उसे वहां पर जासूस समझ कर जेल में बंद कर दिया जाता है। पकिस्तान के जेल में उसे दूसरे कैदी मार डालते हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय रणदीप हुड्डा की बहन का किरदार निभा रहीं हैं। इस नए पोस्टर को टी-सीरीज ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है ‘सरबजीत पोस्टर : ये एक अनकही कहानी और एक बहन का अपने भाई के लिए संघर्ष के बारे में हज़ारों शब्द कह रहा है।’
Presenting the 3rd #SarbjitPoster. A heart wrenching story about a sister's love for her brother, releases #20thMay! pic.twitter.com/a8Pae03VxD
— TSeries (@TSeries) April 7, 2016