मायापुरी अंक 15.1974
4 दिसम्बर को नटराज स्टूडियो राकेश प्रोडक्शनज की प्रथम फिल्म ‘हंसमुख’ का मुहूर्त हुआ। रणधीर कपूर, नीतू सिंह, दुर्गा खोटे, आई एस. जौहर, असरानी और अरुणा ईरानी फिल्म में हंसी बखेरेगें निर्माता श्यामल दास सिन्घल, निर्देशक लेख टन्डन, संगीतकार आर.डी.वर्मन गीतकार आनंद बक्षी और संवाद लेखकर के.के. श्री वास्तव हंसी का मसाला तैयार करेगें।