कई वर्ष पहले की बात है, एक बार बातों बातों में मैंने रानी मुखर्जी से कहा था कि विवाह के बाद फटाफट बच्चे बच्चे पैदा करने का शौक मुझे कतई नहीं है, तब रानी ने जोश और उमंग के साथ कहा था, ‘‘मुझे तो है, मैं कई सारे नन्हें मुन्ने बच्चे पैदा करने वाली हूं शादी के बाद।’’ तो भई रानी के वे दिन आ गये हैं। रानी मुखर्जी चोपड़ा और उनके पतिदेव आदित्य चोपड़ा अपने घर आने वाले इस नये मेहमान की तैयारियाँ जोर शोर से कर रहे हैं। इस गुड न्यूज को सेलिब्रेट करने के लिए रानी और आदित्य लंदन, यूरोप में छुट्टियाँ मना रहे है। रानी मुंबई के मैटरनिटी अस्पताल में अपनी पहली सन्तान को जन्म देगी।
रानी मुखर्जी चोपड़ा खुशियाँ मना रही है
1 min
