बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयारी कर चुकी हैं। जल्द ही रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 2 में नजर आएंगी और फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। इसमें रानी पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रही हैं, उनका ये लुक काफी इंप्रेसिव है।
Here's the first look… Rani Mukerji in #Mardaani2… Directed by Gopi Puthran… Produced by Aditya Chopra… 2019 release. pic.twitter.com/xtaCofVbU3
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2019
यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई रानी की फिल्म मर्दानी की सीक्वल फिल्म होगी। आपको बता दें कि पिछली फिल्म में भी उन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था और दबंग रोल में नजर आईं थी। इस रोल में रानी के दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया था। फिल्म मर्दानी- 2 को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। वहीं इसके डायरेक्टर गोपी पुथरन होंगे।
https://www.instagram.com/p/BvcCfVJhIwB/
इससे पहले मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था। फिल्म बाल तस्करी पर आधारित थी और उसमें रानी अपराध शाखा की वरिष्ठ निरीक्षक शिवानी शिवाजी रॉय बनी थीं। इस फिल्म को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया था जबकि इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा थे।
https://www.instagram.com/p/BvgEY1QHPuX/
पहले भी रानी का इस फिल्म का लुक सामने आया था। यह लुक उनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान का था जिसमें वो सफेद रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए नजर आ रहीं थीं। मालूम हो कि इससे पहले साल 2018 में रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों मे काफी पसंद किया था।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.