मायापुरी अंक 01.1974
रणजीत स्टूडियो में प्रसिद्ध कलाकार रणजीत से हमारी भेंट हुई। अपने मेकअप रूम में बहुत ही प्यारे अंदाज में वे बैठे हुए थे। उनका कसरती बदन देखकर हमसे रहा न गया और हमने पूछ ही तो लिया, रणजीत साहब आपकी इस सेहत का राज क्या है?
सेहत का राज बड़े ही अजीब अन्दाज में घूरते हुए रणजीत बोला, बलात्कार के सीन है जिनमें सारी हड्डी-पसलियों की कसरत हो जाती है।
वैसे एक दिन मैं कितने बलात्कार करते है आप ? हमने हंसते हुए पूछा।
मैं करता बलात्कार हूं, कितने क्या ? और ये ही मेरी सेहत का राज है। रणजीत ने ठहाका लगाया।