मुम्बई में 22 वें ‘लायंस गोल्ड अवॉर्ड’ का आयोजन हुआ। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी, रणवीर सिंह, अथिया शेट्टी, हुमा कुरैशी, भूमि पेडनेकर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित अन्य टीवी सितारें रित्विक धनजानी, आशा नेगी, गौतम रोडे, फैसल खान, स्पंदन चतुर्वेदी, अजय जयराम, शरद मल्होत्रा, रचना, अदा खान, मोना सिंह, इकबाल खान, करन मेहरा, निशा रावल सहित अन्य सेलेब्स ने शिरकत की। साथ ही इस मौके पर बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) अवॉर्ड-मोना सिंह, बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) अवॉर्ड-इकबाल खान, बेस्ट एक्टर- गौतम रोडे, बेस्ट एक्ट्रेस (नेगेटिव रोल)-अदा खान, बेस्ट एक्टर (नेगेटिव रोल)-अजय जयराम मिला









