बॉलीवुड के लव बर्ड्स दीपिका और रणवीर जिन्होंने वैसे तो खुलकर कभी अपने रिलेशनशिप को न स्वीकारा, लेकिन हमेशा दर्शकों, फैन्स और कैमरे के सामने एकसाथ दोनों काफी बिंदास दिखते हैं। लेकिन कुछ दिनों से इनके बीच ब्रेकअप की खबर खूब उड़ रही है और दोनों के बीच ब्रेकअप की ये अफवाह तब उड़ी थी जब एक अवॉर्ड शो में दीपिका तो पहुंचीं, लेकिन रणवीर नहीं गए और उसके बाद भी ये दोनों काफी लंबे समय तक पब्लिकली एकसाथ नहीं दिखे थे। लेकिन हाल ही में इस लव बर्ड की परेशानी और एक तस्वीर सामने आई जिसमें एक एयरपोर्ट शटल में दोनों साथ बैठे नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में दीपिका काफी शांत नज़र आ रही हैं, जबकि हमेशा मीडिया फ्रेंडली रहने वाले रणवीर सिंह थोड़े परेशान नज़र आ रहे हैं। और वो वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पदमावती’ और फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली।
जी हाँ कहा जा रहा है कि इसकी वजह ‘पद्मावती’ है। रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली ने दोनों को कड़े शब्दों में कहा है कि ‘पद्मावती’ के प्रमोशन से पहले दोनों एक-दूसरे के साथ पब्लिक के सामने आने से बचें। अब इन बातों से ऐसा ही लग रहा कि भंसाली नहीं चाहते कि फिल्म को लेकर उन्हें फिर किसी तरह की अनचाही दिक्कतों का सामना करना पड़े। और इसी वजह के चलते सारा खामियाज़ा रणवीर और दीपिका को एक दूसरे से दूर रहकर भुगतना पड़ रहा है।