हाल ही में बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हनीमून पर गए हैं। ऐसे में चर्चा शुरु हो गई है कि आखिर ये लोग गए कहां हैं। एयरपोर्ट में दोनों को साथ जाते देखा गया लेकिन ये नहीं पता सका कि ये लोग हनीमून के लिए कौन से डेस्टिनेशन पर गए हैं। सगाई और शादी की तरह ही दोनों का हनीमून भी सीक्रेट ही रहा। लेकिन अब पता चल गया है कि रणवीर और दीपिका हनीमून मनाने कहा गए हैं।
इस बात का खुलासा किया है श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने। जी हां, यह स्टार कपल आजकल कोलंबो में है और हनीमून सेलिब्रेट करने के साथ-साथ लोगों से मिल भी रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में जयसूर्या बीच पर खड़े हैं और उनके दोनों और दीपिका और रणवीर हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ रिलीज हुई है, जो बॉक्सऑफिस ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। इसके अलावा जल्द ही रणवीर सिंह की दूसरी फिल्म ‘गली ब्वॉय’ रिलीज होने वाली है। रणवीर सिंह, करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नज़र आने वाले हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण जल्द ही एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक ‘छपाक’ में नज़र आएंगी। जिसकी शूटिंग मार्च से शुरु होगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.