रणवीर सिंह को शकुन बत्रा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘कपूर एंड संस’ काफी पसंद आई है। फिल्म ‘कपूर एंड संस’ को उन्होंने प्रतिभाशाली व असाधारण का नाम दिया है। इस फिल्म को रणवीर सिंह ने अपने परिवार वालों के साथ देखा। इस फिल्म में फवाद खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में है। फिल्म व्यवसायिक और क्रिटिक्ली काफी बेहतरीन साबित हुई है।
रणवीर की पसंद
1 min
