एक वो जमाना था जब रणवीर सिंह करीना कपूर के साथ काम करने का मौका पाकर खुशी से करीना को लेकर उनके मन में उठती उत्तेजना की लहर को जग जाहिर करते नहीं थकते थे। वे स्वयं को करीना फैन घोषित करते थे लेकिन जब करीना ने रणवीर वाली वह फिल्म (रामलीला) करने से किसी कारण वश मना कर दिया तो अवाक रणवीर का सारा फैन वाला उत्साह मंद पड़ गया। वक्त बदला, रणवीर सुपर स्टार बन गए और पूछने पर उन्होंने दो टूक यह भी कह दिया कि अब वो उत्साह वाली बात नहीं रह गयी उनके (करीना) प्रति, अब वो भावनायें खत्म हो गयी।’’ खैर फिर तो दोनों के रास्ते अलग थे, कभी मुलाकात भी नहीं हुई लेकिन पिछले दिनों एक बार फिर रणवीर सिंह और करीना की एक तस्वीर साथ में छपी तो पत्रकारों के कान खड़े हो गये। बताया जा रहा है कि रणवीर के दोस्त अर्जुन कपूर जो करीना के साथ एक फिल्म का एंड की कर रहे हैं, ने फिर से रणवीर और करीना को साथ ला दिया। दोनों की यह दोस्ती वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसन्द की जा रही है।
रणवीर सिंह और करीना जब फिर मिले एक बार
1 min
