बॉलीवुड के रियल लाइफ रोमांटिक कपल रणवीर सिंह व ‘दीपिका पादुकोण’ की प्रेम कहानी के बारे में तो हर कोई जानता है। दीपिका ने हाल ही में फिल्म ‘तमाशा’ के प्रमोशन के समय मजाक-मजाक में कुछ ऐसा कह दिया था जिससे रणवीर दीपिका से थोड़े नाराज़ हो गए थे। लेकिन हाल ही में एक अवॉर्ड फक्शन में दीपिका पार्टी अटेंड करने के कारण फंक्शन का हिस्सा नहीं बन पाई।
इस मौके पर आलिया ने मजाक में कहा कि ‘ दीपिका का सबसे करीबी यहां कौन है? लगता है मुझे ही उसका अवॉर्ड लेना होगा ‘ तभी स्टेज पर रणवीर आए और दीपिका का अवॉर्ड रिसीव किया। रणवीर ने दीपिका की नकल करते हुए थैंक्यू स्पीच भी दी। इसके बाद वह भी दीपिका के पास उसी पार्टी में गए व दीपिका को उनका अवॉर्ड सौपां। दीपिका ने अवॉर्ड व रणवीर सिंह को कसकर गले लगा लिया।