दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक परफेक्ट कपल है. हाल ही में उन्होंने अपने रिटायरमेंट का प्लान अभी से बता दिया. रणवीर दीपिका की तारीफ़ करते कभी नहीं थकते. ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में नहीं, बल्कि अपने रिटायर्मेंट प्लानिंग के बारे में बातचीत की है.
इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वह जब अपने काम से रिटायर हो जायेंगे तो वह चाहते हैं कि वह गोवा में चले जायें, जहां उनका एक सी फेसिंग विला हो और जहां वह सिर्फ रिलेक्स करें. अच्छी बागवानी करें और फिर सुबह उठ कर योग करें. यही नहीं उनकी चाहत है कि वहां, उन्हें उनके अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने का मौका मिले. वे अपने बच्चों से हमेशा घिरे रहें.
https://www.instagram.com/p/BuLtsAEAaXF/
उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. यही नहीं रणवीर यह भी चाहते हैं कि उनके सी फेसिंग विला में स्वीमिंग पूल भी हो . वह अपनी जिंदगी इसलिए आराम से बिताना चाहते हैं कि वह अपने विला में रहते हुए खाना पकाना चाहते हैं. पेंटिंग करना चाहते हैं और साथ ही मूवीज देखना और योग करना चाहते हैं. अब रणवीर की इस प्लानिंग के बारे में दीपिका पादुकोण को कुछ पता है या नहीं, यह तो दीपिका ही बता सकती हैं. बता दें कि रणवीर को दीपिका प्यार से हसबैंड नंबर वन, क्यूटी नंबर वन और हॉटी नंबर वन बुलाती हैं.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.