मायापुरी अंक 14.1974
जब से चिंटू ने पूना फिल्म इंस्टीट्यूट की अभिनेत्री जरीना वहाब के साथ अभिनय करने से इन्कार किया हे तब से पूना फिल्म इंस्टीट्यूट की अधिकांश अभिनेत्रियों में गहरा रोष है। यह भी सुनने में आया है कि वे अभिनेत्रियां अब यदि मौका आया तो चिंटू के साथ कार्य करने से इन्कार कर देगी।