मायापुरी अंक 41,1975
उस दिन असरानी जैसे मसखरे भी ‘उलझन’ का सैट छोड़कर भाग खड़े हुए जिसके कारण संजीव कुमार, सुलक्षणा पंडित और अरुणा इरानी सैट पर बोर होते रहे और असरानी शत्रुघ्न सिन्हा के घर बैठे कॉफी पीते रहे लेकिन जल्दी ही उन्होंने अपनी गलती को महसूस कर लिया और एक घंटे बाद वह पुन: सैट पर पहुंच गये थे।
असरानी के भागने का कारण वह जनाना ड्रेस थी, जो उन्हें निर्देशक पहनाना चाहता था।