मायापुरी अंक 14.1974
अनिमा आर्ट इंटर नेशनल की प्रोडक्शन नम्बर एक की शूटिंग जोर-शोर से शुरू हो गई है। पिछले सप्ताह शत्रुघ्न सिन्हा पर फिल्म के अन्य दृश्य फिल्माये गये। इस फिल्म में शत्रुघ्न एक इंस्पेक्टर का रोल निभा रहा है। फिल्म के निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी और निर्माता पवन कुमार है।