मायापुरी अंक 14.1974
पिछले सप्ताह फिल्म स्टार क्रिकेट मैच को लेकर सूचना एंव प्रसारण मंत्री श्री आई.के. गुजराल और संसद-सदस्य श्री शमीम अहमद शमीम में तगड़ी झड़प हो गई जिसके कुछ अंश है
श्री शमीम भारत के राष्ट्रपति ने टैक्सचोर सितारों के साथ बैठकर उनकी मर्यादा को ख्वामख्वाह ऊंचा उठा दिया है
श्री गुजराल आप चीजों को सही दृष्टिकोण से नही देखते यदि ऐसी ही बात थी तो आपने स्मगलर हाजी मस्तान का इंटरव्यू क्यों लिया था?
श्री शमीम मैं पत्रकार होने के नाते किसी का भी इंटरव्यू ले सकता हूं आप क्यों हाजी मस्तान का और बाकिया की फिल्मों के प्रीमियर करते थे। श्री गुजराल आपकी सूचना गलत है, मैनें बहुत कम प्रीमियर अटैंड किये है और वे भी स्मगलरों की फिल्मों के नही थे।