मायापुरी अंक 17.1975
मौसमी चटर्जी ने रेखा के बाद अब उनकी पुरानी सहेली योगिता बाली के खिलाफ भी अभियान चला दिया है जब से योगिता बाली विनोद मेहरा के और अधिक निकट आने लगी हैं तब से उनका अभियान जोरों पर है। पिछले दिनों सुनते हैं विनोद मेहरा की मां ने मौसमी चटर्जी के इशारे पर ही योगिता से साफ साफ कह दिया कि उनका बेटा किरण कुमार नही है। वह बार बार उन्हें फोन न करें। इस बात का असर योगिता बाली पर इतना नही पड़ा जितना उनकी मां पर, योगिता बाली की मां इसलिए भी उदास हो गयी हैं कि विनोद मेहरा की मां ने उनसे कुछ वायदा करने के बाद भी अपने लाडले बेटे के लिए आगरा की एक पंजाबी लड़की ढूंढली है और अब शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई है। शादी की ढोलक बजाने के लिए मौसमी, योगिता और रेखा में से किसका चुनाव करेगीं यह देखने की बात है।