मायापुरी अंक 17.1975
रंजनीगंधा की नायिका विद्या सिन्हा अब फिल्म पार्टियों में भी आने लगी हैं। अब उनकी ओर से प्रचार भी किया जा रहा है कि राजेश खन्ना जिसने ‘राजा काका’ में उनके साथ हीरो बनने से इन्कार कर दिया था अब अपने खास निर्माताओं और दोस्तों की मर्फात उसके साथ काम करने के लिए प्रस्ताव भेज रहा है। जब यह बात काका के ध्यान में लायी गयी तो उन्हौंने मुस्कुरा कर कहा “फोन तो उनके आते हैं”