मायापुरी अंक 14.1974
गोल्डी साहब से शादी करने के बाद नवोदित अभिनेत्री लवलीन पूरे तौर से गृहस्थी में लीन हो गयी है। उसने गोल्डी साहब के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘जान हाजिर है’ भी छोड़ दी बताते है जिसमें वे हीरोइन थी और जिसकी दो रीलें बन चुकी थी। यह भी चर्चा है कि उन्होनें अन्य अनुबंधित फिल्में भी छोड़ दी है। अब वे अमीर गोल्डी साहब के लिए कार ड्राइव करती है और उनकी सेवा करती है। लवलीन अब लव में पूरी लीन है। मालूम पड़ा है कि ‘मिसा’ लागू होने के बाद ही कुछ कलाकारों ने अपनी ब्लैक मनी अमिताभ बच्चन के पास रखने की योजना बनाई थी। उनका ख्याल था कि चूंकि अमिताभ बच्चन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के विश्वसनीय है इसलिए आयकर अधिकारी भूलकर भी उनके यहां छापा नही डालेंगे। पर सुनते है कि अमिताभ बच्चन ने किसी भी कलाकार के लिए कवच बनने से इन्कार कर दिया।