मायापुरी अंक 18.1975
पिछले कुछ दिनों से जुहू विले पारले स्कीम में अंजू महेन्दू के घर के आसपास सी.आई.डी. के चंद सफेद पोश आदमी दिन रात चक्कर काट रहे हैं। अंजू को इस बारे में कुछ भी पता नही है पर कुछ लोगों का कहना है कि शायद उन्हें शक है कि तथाकथित स्मगलर मनू नारंग के खास आदमियों से उनका सम्पर्क है!
कभी कभी बड़े आदमियों की दोस्ती मंहगी पड़ती है।