बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने ‘जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल’ के इंडोर खेल हॉल का उद्घाटन किया। रवीना टंडन इस स्कूल की एक्स-स्टूडेंट रह चुकी है। रवीना ने इस मौके पर यह भी बताया कि खेल बच्चों के विकास के लिए बहुत आवश्यक है। रवीना टंडन के साथ ही इस मौके पर सुजय जयराज, रूबल नागी , प्रीति झंगियानी, हर्षा हिंदुजा भी मौजूद थे। स्कूल चैंपियंस द्वारा एक प्रदर्शनी बैडमिंटन मैच का भी आयोजन हुआ।









