हिंदी और भोजपुरी में सैकड़ों फिल्में करने वाले महानायक रवि किशन ने तेलुगु फिल्मों में भी अपने जबरदस्त अभिनय का जलवा बिखेरा है जिसके चलते कई निर्माता र्दशक उन्हें अपनी आनेवाली तेलुगु फिल्मों में साईन करना चाहते हैं। ‘रेस गुर्रम और किक २’ की भारी सफलता के बाद रवि किशन की डिमांड तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काफी बढ़ गयी है। इन्हीं अचीवमेंट्स के कारण रवि किशन को ‘आइकॉन ऑफ़ द ईयर’ से सम्मानित किया गया है। रवि किशन को यह अवार्ड गोवा के डीप्टी सी.एम.फ्रेंसिस डिसूज़ा के हाथों मिला। इस मौके पर मिल्खा सिंह भी मौजूद थे जिन्होंने रवि किशन को अपना आशीर्वाद दिया और भविष्य में और कामयाबी मिले इसकी कामना की।
भोजपुरी महानायक रवि किशन को गोवा में दिया गया ‘आइकॉन ऑफ़ द ईयर’ अवार्ड
1 min
