भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन कुछ समय पहले अपनी बेटी के गायब होने के कारण सुर्खियों में थे। एक बार फिर वह किसी कारण सुर्खियों में आये है दरअसल इन दिनों राजस्थान की स्वर्णनगरी यानी जैसलमेर में शूटिंग कर रहे है। फिल्म की शूटिंग के दौरान रवि किशन को चोट लग गई। रवि किशन शूटिंग के दौरान घायल हो गए और उनके कंधे में फ्रेक्चर हो गया है। कन्नोई गांव के पास रवि की शूटिंग चल रही थी। रवि एक गाड़ी में सवार थे और उनके साथ तीन चार युवक भी थे, रवि की गाड़ी अचानक असंतुलित होकर पलट गई। हम तो यही आशा करते है कि रवि किशन जल्द ही ठीक हो जाए जिससे वह अपनी शूटिंग दुबारा शुरू कर सके।
OMG!!!! भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन हुए घायल
1 min
