लैक्मे फैशन वीक समर रिसॉर्ट 2016 के आखिरी दिन का आयोजन बहुत ही धूमधाम से हुआ। इस मौके पर डायरेक्टर व प्रोड्यूसर दिव्या कुमार खोसला डिज़ाइनर प्रियांग्सु व श्वेता के खूबसूरत डिज़ाइनर किये हुए कपड़ो में नज़र आई। लैक्मे फैशन वीक समर रिसॉर्ट 2016 की थीम ‘FEMMES DI TAHITI’ थी। इस बारे में दिव्या कुमार खोसला ने कहा ‘मैंने जो ड्रैस पहनी है वो बेहद खूबसूरत है, इस आउटफिट का वजन काफी लाइट है, साथ ही यह काफी सोफ्ट है।‘

