मायापुरी अंक 10.1974
नवम्बर की दो तारीख को रेहाना सुल्तान की फिल्म ‘प्यासी नदी’ की डंबिग थी। किन्तु रेहाना सुल्तान उस दिन डंबिग में भाग न ले सकी। और न ही अगले दिन वहां पहुंच सकी। पता चला कि रेहाना सुल्तान को पेचिस हो गई है और साथ ही बुखार भी चढ़ आया है। उसकी इस बीमारी के कारण ‘आपकी राधा’ को शूटिंग भी निश्चित समय की बजाए 6 नवम्बर को शुरू हुई।
रेहाना अब स्वस्थ है और बाकायदा शूटिंग में व्यस्त हो गई है। दीवाली बाद वह फिर दिल्ली शूटिंग करने जाने वाली है।